जयपुर : दीपावली पर दिखेगी रोशनी की रौनक, छोटी चौपड़ पर बनाया जा रहा टाइटेनिक जैसा 35 फीट ऊंचा जहाज

By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 1:12:22

जयपुर : दीपावली पर दिखेगी रोशनी की रौनक, छोटी चौपड़ पर बनाया जा रहा टाइटेनिक जैसा 35 फीट ऊंचा जहाज

दीपावली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसकी रौनक अभी से बाजारों में देखने को मिल रही हैं। दिवाली पर अंधेरा दूर करने वाली रोशनी भी देखने को मिलती हैं और सभी बाजारों में इसकी तैयारियां की जा रही हैं। सबसे चर्चित सजावट वाले स्थल छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार के सजावट द्वार को सोमवार से रोशन करना शुरू कर दिया गया। चौड़ा रास्ता में 5 दिवसीय दीपावली पर्व के लिए खास सजावट के तहत 5 रंगों में लाइटिंग की जा रही है। अध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल ने बताया कि बाजार को एलईडी बल्बों से सजाया जा रहा है ताकि बिजली की बचत भी हो। बाजार में बटरफ्लाई लाइट के पैनल्स के जरिए लाइव लाइटिंग भी देखने को मिलेगी।

यहां इस बार सुनहरा देवदिव्य जहाज सजाया जा रहा है, जो पूरा बनने से पहले ही लोगों को लुभा रहा है। इस जहाज को बनाने के लिए बंगाल से 30 कारीगर बुलाए गए हैं। जहाज को पूरी तरह तैयार करने में 07 दिन लगेंगे। 5 मंजिला जहाज 35 फीट ऊंचा और 55 फीट चौड़ा बनेगा। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल व सजावट संयोजक अशोक काकड़े वाले ने बताया कि इस बार आजादी का 75वां वर्ष होने के मद्देनजर बाजार को तिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

टैरिफ दर: 7.55 से 8.95 रुपए प्रति यूनिट

शहर में दीपावली पर सामूहिक सजावट के अस्थाई विद्युत कनेक्शनों के लिए टैरिफ दर तय कर दी गई है। इस बार भी पहले की व्यापार मण्डलों, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण आिद द्वारा लिए गए 25 किलोवाट क्षमता से ज्यादा के अस्थाई विद्युत कनेक्शनों से अघरेलू श्रेणी की वर्तमान में प्रचलित सामान्य दरों से राशि ली जाएगी। कॉमर्शियल कनेक्शन की दर 7.55 से 8.95 रुपए प्रति यूनिट है, उसी के हिसाब से दर लगेगी।

ये भी पढ़े :

# 50 पैसे में टीशर्ट खरीदने वालों की लगी भीड़, पुलिस को बंद करवानी पड़ी दुकान

# कोरोना के नाम पर राजस्थान रोडवेज ने नहीं दिया वॉल्वो-एसी बस में मिनरल वाटर सुविधा, बचाए 38 लाख रूपये

# श्रीनगर: खीर भवानी मंदिर में आज अमित शाह ने की पूजा, कई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे

# T20 WC : हार्दिक का कराया गया स्कैन, जानें-मैच के बाद भारत-पाक के पूर्व क्रिकेटर्स की रिएक्शंस

# जयपुर : 10 लाख में बेचा गया पटवारी परीक्षा का नकली पेपर, 4 लाख रुपए एडवांस, आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com